कहानी दुनिया के सबसे लंबे विमान हाईजैकिंग की
आज यक़ीन करना भले मुश्किल हो, लेकिन 1960 के दशक में एक दौर ऐसा भी था जब अमरीका में हर छह दिन में एक हवाई जहाज हाईजैक हो जाता था. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 50 साल पहले, राफेले मिनिचिलो नाम के शख़्स ने दुनिया का सबसे लंबे समय तक चले हाईजैकिंग को अंजाम दिया था जिसे एक हद तक आकर्षक भी कहा जा सकता है. उस विमान से यात्रा करने वाले लोग कभी उसे माफ़ कर पाए?
दक्षिणी इटली की पहाड़ियों यानी नेपल्स से उत्तर पूर्व में अचानक से ज़मीन हिलने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये कोई अचरज नहीं हुआ क्योंकि ये भूकंप के लिहाज से यूरोप का सबसे संवेदनशील इलाका है और यहां के लोगों को इसकी आदत पड़ चुकी थी. शाम के शुरू होते ही आए इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 थी, जो डराने के लिए काफी था लेकिन इसके बाद आए दो तेज झटकों ने ज्यादा नुकसान किया था.
भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर की दूरी और कुछ सौ मीटर उत्तर में मिनिचिलो का परिवार रहा था, तब राफेले की उम्र थी 12 साल. भूकंप के तीसरे झटके के बाद उनका गांव मिलिटो इरपिनो एकदम निर्जन हो चुका था. मिनिचिलो के परिवार के पास कुछ नहीं बचा था, राफेले ने बाद में याद किया कि अधिकारियों में से कोई मदद के लिए भी नहीं आया था.
नुक़सान इतना ज्यादा था कि पूरा का पूरा गांव को खाली करके फिर नए सिरे से बसाना पड़ा था. कई परिवार अपने गांव लौट आए थे लेकिन मिनिचिलो के परिवान ने बेहतर जीवन के लिए अमरीका जाना बेहतर समझा.
फौजी ड्रेस पहने राफेले मिनिचिलो ने जहाज के अंदर कदम रखा, उनके हाथ में लॉस एंजलिस से सैन फ्रांसिस्को जाने के लिए 15.50 डॉलर का टिकट था.
यह ट्रांसवर्ल्ड एयरलाइंस की फ्लाइट 85 का अमरीका में अंतिम ठिकाना था. जहाज ने अपनी उड़ान कई घंटे पहले बाल्टीमोर से शुरू की थी, इसके बाद सेंट लुइस और कानसास सिटी होते हुए विमान यहां पहुंची थी.
कॉकपिट में तीन पायलट का दल था, जिनकी मदद के लिए चार युवा फ्लाइट एटेंडेंट मौजूद थीं, इनमें से अधिकांश की नौकरी कुछ ही महीने पुरानी थी. चारों में सबसे अनुभवी थीं चार्लेनी डेलमोनिको. मिजोयरी की रहने वाली 23 साल की डेलमोनिको के बाल बॉब कट वाले थे और वह बीते तीन सालों से एयरलाइंस के साथ काम कर रहीं थीं. डेलमोनिको ने अपनी शिफ्ट बदली थी क्योंकि वह हैलोवीन वाली रात छुट्टी चाहती थीं.
कनसास सिटी से उड़ान भरने से पहले 31 साल के कैप्टन डोनल्ड कुक ने फ्लाइट एटेंडेंट को एक सूचना दी थी जो आम चलन से हटकर थी, इस सूचना के मुताबिक़ कॉकपिट में आने के लिए दरवाज़ा खटखटाने के बदले दरवाजे़ के बाहर लगी घंटी बजानी थी.
फ्लाइट लॉस एंजलिस में देर रात पहुंची थी. कुछ यात्री जहाज से उतर गए जबकि कुछ नींद भरी आंखों के साथ सैन फ्रांसिस्को की छोटी उड़ान के लिए जहाज में सवार हो गए. रोशनी इतनी मद्धिम थी कि विमान में सवार यात्रियों की नींद में खलल ना पड़े. जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे तब फ्लाइट अटेंडेंट शांति से उनका टिकट चेक कर रही थीं, लेकिन डेलमोनिको का एक यात्री खासकर यात्री के बैग पर ध्यान गया.
यह यात्री फौजी कपड़ों में था, उसके लंबे भूरे बाल सिमटे हुए थे, वह नर्वस भी दिख रहा था लेकिन विनम्रता के साथ उसने जहाज में कदम रखा था. उसके बैकपैक से एक पतला कंटेनर बाहर निकला हुआ दिख रहा था.
डेलमोनिको फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट की ओर बढ़ रही थीं, और उनकी सहयोगी तान्या नावाकॉफ और रार्बटा जॉनसन यात्रियों को उनकी सीट बता रही थीं. तभी डेलमोनिको ने अपने सहयोगियों से पूछा कि उस युवा आदमी के बैकपैक से बाहर क्या निकला हुआ था. इसका जवाब मिला- फिशिंग रॉड- मछली पकड़ने वाला रॉड. जवाब सुनने के बाद डेलमोनिको का डर दूर हुआ और वह जहाज के पीछे की ओर लौट गईं.
फ्लाइट में बहुत भीड़ नहीं थी, केवल 40 यात्री विमान में सवार थे. हर किसी के लिए काफी जगह थी, इतनी जगह कि आदमी अपनी कतार चुनकर उसमें आराम से पसर सकता था.
इन यात्रियों में पॉप ग्रुप हार्पर्स बिजायर के शीर्ष पांच कलाकार भी शामिल थे, जो उसी शाम एक विचित्र अनुभव से भरे कंसर्ट के बाद थके हुए थे. पासाडेना में आयोजित कंसर्ट को आडिटोरियम की बालकनी से चीखते एक शख्स की वजह से थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया था. इस बैंड के सबसे हिट गाने (सिमोन और गारफंकल के 59वें स्ट्रीट ब्रीज गाने पर आधारित) को आए हुए दो साल हो गए थे, लेकिन अब वे कुछ घंटों के बाद प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचने वाले थे.
गिटार बजाने वाले और गायक डिक स्कोपेटोने और ड्रमर जॉन पेटेरसन विमान की बायीं ओर अपनी अपनी सीटों पर आराम कर रहे थे, उन्होंने अपनी सिगरेट भी जलाई हुई थी. 31 अक्टूबर, 1969 की शुक्रवार को सुबह 01:30 बजे टीडब्ल्यूए 85 ने लॉस एंजलिस से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी. 15 मिनट के बाद, विमान को हाईजैक किए जाने की शुरुआत हुई.
शांति से सो रहा कोई भी शख्स विमान के टेकऑफ के दौरान थोड़ा डिस्टर्ब होता है. टेक ऑफ के लिए विमान के इंजनों की ताकत बढ़ाने के लिए बोइंग 707, टेक ऑफ के बाद इंजनों में पानी डालता है, जिसे इंडस्ट्री में वाटर वैगन का निक नेम मिला हुआ है. इससे जहाज के अंदर तेज आवाज उत्पन्न होती है, जिसे तेज गड़गड़ाहट के साथ यात्री सुनते हैं.
जहाज के अंदर अंधेरा था, क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट ने सारी लाइटें बंद कर दी थी. अब एक तरह से शांति थी, चार्लेनी डेलमोनिको जहाज के अंदर दिए जाने वाले रिफ्रेशमेंट के सामानों को समेटना शुरु कर चुकी थी, 21 साल की ट्रैसी कोलमेन भी उनके साथ काम कर रही थी. ट्रैसी कोलमेन लैंग्वेज ग्रेजुएट थी जिन्हें टीडब्ल्यूए ज्वाइन किए हुए महज पांच महीना हुआ था.
फौजी कपड़े वाला नर्वस यात्री पहले तो उनके पास आया और उनके साथ खड़ा हो गया. उसके हाथ में एम1 रायफल थी. डेलमोनिको ने शांत और पेशेवर अंदाज में कहा, आपके हाथ में यह नहीं होनी चाहिए थी. इसके जवाब में उस यात्री ने 7.62एमएम की एक बुलेट डेलमोनिको को थमाई जो इस बात का संकेत था कि उसकी रायफल भरी हुई है. इसके बाद उसने डेलमोनिको को कॉकपिट चलकर इसे अपने दल को दिखाने को कहा.
डिक स्कोपेटोन सोने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गलियारे की हलचल ने उन्हें जगा दिया. उन्होंने देखा कि डेलमोनिको के पीछे एक आदमी चल रहा है जिसने डेलमोनिको की पीठ पर बंदूक लगा रखी है. बैंड के उनके साथ जॉन पीटरसन कुछ आगे की सीट पर बैठे थे, उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और आंखें फाड़कर देखा मानो पूछ रहे हों ,"क्या ये वास्तव में हो रहा है?"
जहाज के पीछे बैठे एक यात्री जिम फिंडले ने मिनिचिलो को चुनौती देने के लिए खड़े हुए. मिनिचिलो ने मुड़कर उन्हें देखा और चिल्लाते हुए डेलमोनिको को रूकने के लिए कहा.
उसने फिंडले को अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा और उनके बैठने के बाद डेलमोनिको और मिनिचिलो केबिन की तरफ बढ़ गए. डेलमोनिको ने पर्दा हटाते हुए फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में प्रवेश किया, उनके घुटने थरथरा रहे थे, उन्होंने अपनी दोनों फ्लाइट अटेंडेंट से कहा, "मेरे पीछे बंदूक लिए एक आदमी है." इसके बाद दोनों तेजी से रास्ते से हट गईं.
कुछ यात्रियों ने मिनिचिलो को डेलमोनिको पर चिल्लाते हुए सुना भी. मिनिचिलो कॉकपिट के दरवाजे पर पहुंचने के साथ ही ज्यादा आक्रामक दिखने लगा था. हालांकि पूरे रास्ते में वह विनम्र था और डेलमोनिको का सम्मान भी कर रहा था. डेलमोनिको के शब्दों में वह अच्छे बच्चे की तरह बर्ताव कर रहा था. लेकिन अब उसके अंदर का उन्माद बाहर निकलने लगा था.
डेलमोनिको को फ्लाइट के कैप्टन का निर्देश याद था- दरवाजा खटखटाएं नहीं बल्कि घंटी बजाएं. लेकिन मिनिचिलो को लगा कि ये कोई चाल हो सकती है लिहाजा उसने डेलमोनिको को घंटी बजाने से रोक दिया.
डेलमोनिको को दरवाजा ही खटखटना पड़ा और उन्हें लगा कि इससे पायलटों का दल अलर्ट हो जाएगा. लेकिन दरवाजा खुला और डेलमोनिको ने सावधान चालक दल से बताया कि उनके पीछे एक आदमी बंदूक लिए खड़ा है.
मिनिचिलो तब तक कॉकपिट के अंदर आ चुके थे, उन्होंने कॉकपिट में मौजूद तीनों चालक- कैप्टन कुक, फर्स्ट ऑफिसर वेनज़ेल विलियम्स और फ्लाइट इंजीनियर लॉयड होलराह, पर रायफल तान दी.
विलियम्स को लगा कि मिनिचिलो काफी प्रशिक्षित और सशस्त्र हैं. उन्हें ये मालूम था कि चालक दल से क्या लेना और वह हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध भी थे. जब डेलमोनिको कॉकपिट से बाहर निकल गईं तब मिनिचिलो ने चालक दल से भारी आवाज़ में अंग्रेजी में कहा, "जहाज को न्यूयार्क की तरफ मोड़ो."
दक्षिणी इटली की पहाड़ियों यानी नेपल्स से उत्तर पूर्व में अचानक से ज़मीन हिलने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये कोई अचरज नहीं हुआ क्योंकि ये भूकंप के लिहाज से यूरोप का सबसे संवेदनशील इलाका है और यहां के लोगों को इसकी आदत पड़ चुकी थी. शाम के शुरू होते ही आए इस भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 थी, जो डराने के लिए काफी था लेकिन इसके बाद आए दो तेज झटकों ने ज्यादा नुकसान किया था.
भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर की दूरी और कुछ सौ मीटर उत्तर में मिनिचिलो का परिवार रहा था, तब राफेले की उम्र थी 12 साल. भूकंप के तीसरे झटके के बाद उनका गांव मिलिटो इरपिनो एकदम निर्जन हो चुका था. मिनिचिलो के परिवार के पास कुछ नहीं बचा था, राफेले ने बाद में याद किया कि अधिकारियों में से कोई मदद के लिए भी नहीं आया था.
नुक़सान इतना ज्यादा था कि पूरा का पूरा गांव को खाली करके फिर नए सिरे से बसाना पड़ा था. कई परिवार अपने गांव लौट आए थे लेकिन मिनिचिलो के परिवान ने बेहतर जीवन के लिए अमरीका जाना बेहतर समझा.
फौजी ड्रेस पहने राफेले मिनिचिलो ने जहाज के अंदर कदम रखा, उनके हाथ में लॉस एंजलिस से सैन फ्रांसिस्को जाने के लिए 15.50 डॉलर का टिकट था.
यह ट्रांसवर्ल्ड एयरलाइंस की फ्लाइट 85 का अमरीका में अंतिम ठिकाना था. जहाज ने अपनी उड़ान कई घंटे पहले बाल्टीमोर से शुरू की थी, इसके बाद सेंट लुइस और कानसास सिटी होते हुए विमान यहां पहुंची थी.
कॉकपिट में तीन पायलट का दल था, जिनकी मदद के लिए चार युवा फ्लाइट एटेंडेंट मौजूद थीं, इनमें से अधिकांश की नौकरी कुछ ही महीने पुरानी थी. चारों में सबसे अनुभवी थीं चार्लेनी डेलमोनिको. मिजोयरी की रहने वाली 23 साल की डेलमोनिको के बाल बॉब कट वाले थे और वह बीते तीन सालों से एयरलाइंस के साथ काम कर रहीं थीं. डेलमोनिको ने अपनी शिफ्ट बदली थी क्योंकि वह हैलोवीन वाली रात छुट्टी चाहती थीं.
कनसास सिटी से उड़ान भरने से पहले 31 साल के कैप्टन डोनल्ड कुक ने फ्लाइट एटेंडेंट को एक सूचना दी थी जो आम चलन से हटकर थी, इस सूचना के मुताबिक़ कॉकपिट में आने के लिए दरवाज़ा खटखटाने के बदले दरवाजे़ के बाहर लगी घंटी बजानी थी.
फ्लाइट लॉस एंजलिस में देर रात पहुंची थी. कुछ यात्री जहाज से उतर गए जबकि कुछ नींद भरी आंखों के साथ सैन फ्रांसिस्को की छोटी उड़ान के लिए जहाज में सवार हो गए. रोशनी इतनी मद्धिम थी कि विमान में सवार यात्रियों की नींद में खलल ना पड़े. जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे तब फ्लाइट अटेंडेंट शांति से उनका टिकट चेक कर रही थीं, लेकिन डेलमोनिको का एक यात्री खासकर यात्री के बैग पर ध्यान गया.
यह यात्री फौजी कपड़ों में था, उसके लंबे भूरे बाल सिमटे हुए थे, वह नर्वस भी दिख रहा था लेकिन विनम्रता के साथ उसने जहाज में कदम रखा था. उसके बैकपैक से एक पतला कंटेनर बाहर निकला हुआ दिख रहा था.
डेलमोनिको फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट की ओर बढ़ रही थीं, और उनकी सहयोगी तान्या नावाकॉफ और रार्बटा जॉनसन यात्रियों को उनकी सीट बता रही थीं. तभी डेलमोनिको ने अपने सहयोगियों से पूछा कि उस युवा आदमी के बैकपैक से बाहर क्या निकला हुआ था. इसका जवाब मिला- फिशिंग रॉड- मछली पकड़ने वाला रॉड. जवाब सुनने के बाद डेलमोनिको का डर दूर हुआ और वह जहाज के पीछे की ओर लौट गईं.
फ्लाइट में बहुत भीड़ नहीं थी, केवल 40 यात्री विमान में सवार थे. हर किसी के लिए काफी जगह थी, इतनी जगह कि आदमी अपनी कतार चुनकर उसमें आराम से पसर सकता था.
इन यात्रियों में पॉप ग्रुप हार्पर्स बिजायर के शीर्ष पांच कलाकार भी शामिल थे, जो उसी शाम एक विचित्र अनुभव से भरे कंसर्ट के बाद थके हुए थे. पासाडेना में आयोजित कंसर्ट को आडिटोरियम की बालकनी से चीखते एक शख्स की वजह से थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया था. इस बैंड के सबसे हिट गाने (सिमोन और गारफंकल के 59वें स्ट्रीट ब्रीज गाने पर आधारित) को आए हुए दो साल हो गए थे, लेकिन अब वे कुछ घंटों के बाद प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचने वाले थे.
गिटार बजाने वाले और गायक डिक स्कोपेटोने और ड्रमर जॉन पेटेरसन विमान की बायीं ओर अपनी अपनी सीटों पर आराम कर रहे थे, उन्होंने अपनी सिगरेट भी जलाई हुई थी. 31 अक्टूबर, 1969 की शुक्रवार को सुबह 01:30 बजे टीडब्ल्यूए 85 ने लॉस एंजलिस से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी. 15 मिनट के बाद, विमान को हाईजैक किए जाने की शुरुआत हुई.
शांति से सो रहा कोई भी शख्स विमान के टेकऑफ के दौरान थोड़ा डिस्टर्ब होता है. टेक ऑफ के लिए विमान के इंजनों की ताकत बढ़ाने के लिए बोइंग 707, टेक ऑफ के बाद इंजनों में पानी डालता है, जिसे इंडस्ट्री में वाटर वैगन का निक नेम मिला हुआ है. इससे जहाज के अंदर तेज आवाज उत्पन्न होती है, जिसे तेज गड़गड़ाहट के साथ यात्री सुनते हैं.
जहाज के अंदर अंधेरा था, क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट ने सारी लाइटें बंद कर दी थी. अब एक तरह से शांति थी, चार्लेनी डेलमोनिको जहाज के अंदर दिए जाने वाले रिफ्रेशमेंट के सामानों को समेटना शुरु कर चुकी थी, 21 साल की ट्रैसी कोलमेन भी उनके साथ काम कर रही थी. ट्रैसी कोलमेन लैंग्वेज ग्रेजुएट थी जिन्हें टीडब्ल्यूए ज्वाइन किए हुए महज पांच महीना हुआ था.
फौजी कपड़े वाला नर्वस यात्री पहले तो उनके पास आया और उनके साथ खड़ा हो गया. उसके हाथ में एम1 रायफल थी. डेलमोनिको ने शांत और पेशेवर अंदाज में कहा, आपके हाथ में यह नहीं होनी चाहिए थी. इसके जवाब में उस यात्री ने 7.62एमएम की एक बुलेट डेलमोनिको को थमाई जो इस बात का संकेत था कि उसकी रायफल भरी हुई है. इसके बाद उसने डेलमोनिको को कॉकपिट चलकर इसे अपने दल को दिखाने को कहा.
डिक स्कोपेटोन सोने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गलियारे की हलचल ने उन्हें जगा दिया. उन्होंने देखा कि डेलमोनिको के पीछे एक आदमी चल रहा है जिसने डेलमोनिको की पीठ पर बंदूक लगा रखी है. बैंड के उनके साथ जॉन पीटरसन कुछ आगे की सीट पर बैठे थे, उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और आंखें फाड़कर देखा मानो पूछ रहे हों ,"क्या ये वास्तव में हो रहा है?"
जहाज के पीछे बैठे एक यात्री जिम फिंडले ने मिनिचिलो को चुनौती देने के लिए खड़े हुए. मिनिचिलो ने मुड़कर उन्हें देखा और चिल्लाते हुए डेलमोनिको को रूकने के लिए कहा.
उसने फिंडले को अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा और उनके बैठने के बाद डेलमोनिको और मिनिचिलो केबिन की तरफ बढ़ गए. डेलमोनिको ने पर्दा हटाते हुए फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में प्रवेश किया, उनके घुटने थरथरा रहे थे, उन्होंने अपनी दोनों फ्लाइट अटेंडेंट से कहा, "मेरे पीछे बंदूक लिए एक आदमी है." इसके बाद दोनों तेजी से रास्ते से हट गईं.
कुछ यात्रियों ने मिनिचिलो को डेलमोनिको पर चिल्लाते हुए सुना भी. मिनिचिलो कॉकपिट के दरवाजे पर पहुंचने के साथ ही ज्यादा आक्रामक दिखने लगा था. हालांकि पूरे रास्ते में वह विनम्र था और डेलमोनिको का सम्मान भी कर रहा था. डेलमोनिको के शब्दों में वह अच्छे बच्चे की तरह बर्ताव कर रहा था. लेकिन अब उसके अंदर का उन्माद बाहर निकलने लगा था.
डेलमोनिको को फ्लाइट के कैप्टन का निर्देश याद था- दरवाजा खटखटाएं नहीं बल्कि घंटी बजाएं. लेकिन मिनिचिलो को लगा कि ये कोई चाल हो सकती है लिहाजा उसने डेलमोनिको को घंटी बजाने से रोक दिया.
डेलमोनिको को दरवाजा ही खटखटना पड़ा और उन्हें लगा कि इससे पायलटों का दल अलर्ट हो जाएगा. लेकिन दरवाजा खुला और डेलमोनिको ने सावधान चालक दल से बताया कि उनके पीछे एक आदमी बंदूक लिए खड़ा है.
मिनिचिलो तब तक कॉकपिट के अंदर आ चुके थे, उन्होंने कॉकपिट में मौजूद तीनों चालक- कैप्टन कुक, फर्स्ट ऑफिसर वेनज़ेल विलियम्स और फ्लाइट इंजीनियर लॉयड होलराह, पर रायफल तान दी.
विलियम्स को लगा कि मिनिचिलो काफी प्रशिक्षित और सशस्त्र हैं. उन्हें ये मालूम था कि चालक दल से क्या लेना और वह हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध भी थे. जब डेलमोनिको कॉकपिट से बाहर निकल गईं तब मिनिचिलो ने चालक दल से भारी आवाज़ में अंग्रेजी में कहा, "जहाज को न्यूयार्क की तरफ मोड़ो."
Comments
Post a Comment