लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी.
मायावती ने कहा कि हालात को देखते हुए वे अभी उत्तर प्रदेश में गठबंधन को मज़बूत बनाने के लिए काम करेंगीं.
उन्होंने साथ ही कहा कि वो जब चाहें उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से लोकसभा में पहुँच सकती हैं.
मायावती ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश से चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हूँ, दो बार विधायक रह चुकी हूँ, चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हूँ, ऐसे में मुझे प्रदेश की किसी भी सीट से बस नामांकन के लिए जाना होगा, बाकी का काम मेरे समर्थक कर देंगे."
'छत्तीसगढ़ में किसी भी सांसद को टिकट नहीं देगी बीजेपी'
लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे के जद्दोजहद में लगी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मौजूदा सभी 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका देने का फ़ैसला किया है.
बीजेपी ने यह फ़ैसला हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार के मद्देनज़र लिया है. राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं.
यदि सभी सांसदों का टिकट काटा जाता है तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर भी गाज गिरेगी, जो राजनांदगांव सीट से वर्तमान सांसद हैं.
फिलहाल बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है और बुधवार को पहली सूची आने की संभावना जताई जा रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ यूनिट ने केंद्रीय चुनाव समिति से गुजारिश की है कि हम अपनी स्वेच्छा से और सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ के सब 11 के 11 प्रत्याशी नए लाकर, नए कलेवर में, नए उत्साह से, नए जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे. जिससे जो अभी तक वहां का राजनीतिक वातावरण हुआ या पीछे जो जनादेश आया उस जनादेश को मानते हुए नए जोश में फिर 11 सीटें जीतेंगे."
मोदी 31 को करेंगे 'चौकीदारों' को संबोधित
बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर विपक्ष की ओर से बढ़ते हमले के बीच बीजेपी ने इसे और आगे बढ़ाने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को 500 जगहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए अभियान का समर्थन देने वालों से संवाद करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि 'मैं भी चौकीदार अभियान' एक जनआंदोलन बन गया है क्योंकि शुरू होते ही लाखों लोग इससे जुड़ गए.
इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है, "नरेंद्र मोदी अब चौकीदार बन गए हैं, चायवाला नहीं रहे. बीजेपी के शासन में क्या प्रगति हुई है, वाह!"
सपा नेता अखिलेश यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है, "दिन भर खेतों में मेहनत और चौकीदारी करके किसान अन्नदाता पेट नहीं भर पा रहा है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि कर्ज माफ़ी के लाभान्वित किसानों को औसतन 60,000 रुपये का लाभ हुआ.
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का ब्योरा दिया.
उन्होंने दावा किया कि दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिससे 15 लाख रोज़गार पैदा हुए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नए काम शुरू करने वाले लोगों को 17 हज़ार करोड़ का मुद्रा लोन दिया.
योगी ने कहा कि उनके आने से पहले प्रदेश में सपा और बसपा के राज में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था.
उन्होंने दावा किया कि सरकारी फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर विभिन्न योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया गया.
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी के 'मैं भी चौकीदारट मुहिम में शामिल होने पर ट्वीट कर तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "'विकास' पूछ रहा है...खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चौकीदार है क्या?"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गंगा यात्रा पर निकल चुकी हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपने पैतृक शहर प्रयागराज यानी इलाहाबाद से की.
यात्रा से पहले वो हनुमान मंदिर गईं, जहां कभी इंदिरा गांधी ने पूजा-अर्चना की थी. कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने प्रियंका और उनकी दादी इंदिरा गांधी की मंदिर वाली तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.
यात्रा के दौरान वो नाव पर बैठ कर युवाओं से शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की.
उनकी यात्रा से पहले कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा कि वो तीन दिनों के यात्रा के दौरान विभिन्न समुदाय और लोगों से बात करेंगे.
"यह एक तरफा मन की बात नहीं, जनमानस से असली संवाद होगा."
मायावती ने कहा कि हालात को देखते हुए वे अभी उत्तर प्रदेश में गठबंधन को मज़बूत बनाने के लिए काम करेंगीं.
उन्होंने साथ ही कहा कि वो जब चाहें उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से लोकसभा में पहुँच सकती हैं.
मायावती ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश से चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी हूँ, दो बार विधायक रह चुकी हूँ, चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हूँ, ऐसे में मुझे प्रदेश की किसी भी सीट से बस नामांकन के लिए जाना होगा, बाकी का काम मेरे समर्थक कर देंगे."
'छत्तीसगढ़ में किसी भी सांसद को टिकट नहीं देगी बीजेपी'
लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे के जद्दोजहद में लगी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में मौजूदा सभी 10 सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका देने का फ़ैसला किया है.
बीजेपी ने यह फ़ैसला हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार के मद्देनज़र लिया है. राज्य में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं.
यदि सभी सांसदों का टिकट काटा जाता है तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर भी गाज गिरेगी, जो राजनांदगांव सीट से वर्तमान सांसद हैं.
फिलहाल बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है और बुधवार को पहली सूची आने की संभावना जताई जा रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ यूनिट ने केंद्रीय चुनाव समिति से गुजारिश की है कि हम अपनी स्वेच्छा से और सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ के सब 11 के 11 प्रत्याशी नए लाकर, नए कलेवर में, नए उत्साह से, नए जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे. जिससे जो अभी तक वहां का राजनीतिक वातावरण हुआ या पीछे जो जनादेश आया उस जनादेश को मानते हुए नए जोश में फिर 11 सीटें जीतेंगे."
मोदी 31 को करेंगे 'चौकीदारों' को संबोधित
बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर विपक्ष की ओर से बढ़ते हमले के बीच बीजेपी ने इसे और आगे बढ़ाने की घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 31 मार्च को 500 जगहों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए अभियान का समर्थन देने वालों से संवाद करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि 'मैं भी चौकीदार अभियान' एक जनआंदोलन बन गया है क्योंकि शुरू होते ही लाखों लोग इससे जुड़ गए.
इस बीच बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है, "नरेंद्र मोदी अब चौकीदार बन गए हैं, चायवाला नहीं रहे. बीजेपी के शासन में क्या प्रगति हुई है, वाह!"
सपा नेता अखिलेश यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा है, "दिन भर खेतों में मेहनत और चौकीदारी करके किसान अन्नदाता पेट नहीं भर पा रहा है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि कर्ज माफ़ी के लाभान्वित किसानों को औसतन 60,000 रुपये का लाभ हुआ.
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का ब्योरा दिया.
उन्होंने दावा किया कि दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जिससे 15 लाख रोज़गार पैदा हुए.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नए काम शुरू करने वाले लोगों को 17 हज़ार करोड़ का मुद्रा लोन दिया.
योगी ने कहा कि उनके आने से पहले प्रदेश में सपा और बसपा के राज में भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था.
उन्होंने दावा किया कि सरकारी फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर विभिन्न योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया गया.
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी के 'मैं भी चौकीदारट मुहिम में शामिल होने पर ट्वीट कर तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "'विकास' पूछ रहा है...खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चौकीदार है क्या?"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गंगा यात्रा पर निकल चुकी हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपने पैतृक शहर प्रयागराज यानी इलाहाबाद से की.
यात्रा से पहले वो हनुमान मंदिर गईं, जहां कभी इंदिरा गांधी ने पूजा-अर्चना की थी. कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने प्रियंका और उनकी दादी इंदिरा गांधी की मंदिर वाली तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.
यात्रा के दौरान वो नाव पर बैठ कर युवाओं से शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की.
उनकी यात्रा से पहले कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा कि वो तीन दिनों के यात्रा के दौरान विभिन्न समुदाय और लोगों से बात करेंगे.
"यह एक तरफा मन की बात नहीं, जनमानस से असली संवाद होगा."
Comments
Post a Comment